पिछले कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर शेयर बाजार में मंगलवार को रोक लगी जिससे सेंसेक्स मामूली बढत पर जबकि निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी रही। बाजार में सतर्कता का माहौल बना हुआ है। निवेशक दुनिया भर के बाजारों पर नजर रखते हुए वेट एंड वॉच की नीति पर चल रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स 147 अंक बढ़कर 74,602 पर जबकि एनएसई निफ्टी पांच अंक गिरकर 22,547 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, जोमैटो और नेस्ले इंडिया सबसे ज्यादा बढ़त में रहे, जबकि सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा गिरे।
मीडिया, दूरसंचार और ऑटो शेयरों ने बाजार की गति की अगुवाई की जबकि रियलिटी, मेटल, तेल और गैस, आईटी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और पूंजीगत सामान के शेयरों ने बाजार को नीचे खींच लिया। टोक्यो, शंघाई, हॉन्गकॉन्ग और सियोल सहित सभी एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 6,286 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।