Breaking News

‘वोट चोरी कर सरकारें बन रही हैं, हम जल्द सबूत देेंगे’, बोले राहुल गांधी     |   महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में चुनावों में धांधली हुई है: राहुल गांधी     |   SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |  

J-K: पुंछ के कृष्णाघाटी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, गोलीबारी में सेना का जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के दौरान मंगलवार (दो जुलाई) को सेना की जवाबी कार्रवाई में एक जवान शहीद हो गया। मेंढर के एक ब्लॉक मेडिकल अधिकारी ने बताया, "सेना के एक जवान का शव यहां आया था। शव का पोस्टमार्टम किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे पुलिस को सौंप दिया गया है।"

सूत्रों के मुताबिक हथियारबंद आतंकवादियों के एक ग्रुप ने कृष्णा घाटी बेल्ट के बट्टल फारवर्ड एरिया में घुसने की कोशिश की, लेकिन सतर्क सैनिकों ने उनकी हरकतों को भांप लिया और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

इससे पहले सोमवार को राजौरी जिले में सेना की एक चौकी और एक विलेज डिफेंस ग्रुप (वीडीजी) के वालंटियर के घर पर दोहरे आतंकी हमलों को सुरक्षा बलों की तरफ से नाकाम करने के दौरान एक सैनिक और एक नागरिक घायल हो गए थे।