कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच आईटी, ऑयल एंड गैस शेयरों में भारी बिकवाली के बीच इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 824 अंक गिरकर 75,366 पर, जबकि एनएसई निफ्टी 263 अंक टूटकर 22,829 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, ज़ोमैटो, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा गिरे जबकि आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई और लार्सन एंड टुब्रो सबसे ज्यादा बढत में रहे।
आईटी, टेलीकॉम, यूटिलिटीज, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट रही। अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। कमजोर मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़ों के कारण एशियाई बाजारों में शंघाई और टोक्यो गिरावट के साथ बंद हुए।
यूरोपीय बाजार भी शुरुआती सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,758 करोड़ रुपये से ज्यादा की इक्विटी बेची।