बुधवार को ट्रेडिंग सेशन के आखिरी घंटे में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी, अपनी गिरावट से वापसी करते हुए नई ऑलटाइम ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स ने 85,000 का आंकड़ा पार किया, जबकि निफ्टी ने 26,000 की ऊंचाई पर छुआ। सेंसेक्स 255 प्वाइंट बढ़कर 85,169 पर जबकि निफ्टी 63 प्वाइंट बढ़कर 26,004 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा चढ़े जबकि टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के।
मीडिया, पावर और रियलिटी शेयरों ने बाजार की रफ्तार को आगे बढ़ाया जबकि एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, ऑटो और आईटी शेयरों की वजह से बाजार लुढ़का। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा।सियोल का कोस्पी और जापान का निक्केई गिरावट के साथ जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुआ।
यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को नेट सेलर रहे। उन्होंने 2,784 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर बेचे।