ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी के बीच इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को उतार चढाव भरे कारोबार में गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार एक्सपर्ट के मुताबिक मध्य पूर्व में जियो-पॉलिटिकल टेंशन और हरियाणा, जम्मू-कश्मीर चुनाव के बाद एग्जिट पोल के अनुमानों से भी बाजार में गिरावट आई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 638 अंक गिरकर 81,050 पर जबकि एनएसई निफ्टी 218 अंक टूटकर 24,795 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में अडाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा गिरे वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, भारती एयरटेल, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा बढ़ में रहे।
आईटी शेयरों को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कैपिटल गुड्स, मेटल, मीडिया, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, पावर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। सोमवार को एशियाई बाजारों में बढ़त रही। जापान का निक्केई, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग, सियोल का कोस्पी और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट बढत के साथ बंद हुए। चीन में छुट्टी की वजह से बाजार बंद रहे।
यूरोपीय बाजार मिले जुले रुख पर कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 9,896 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।