Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के बाद लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन फिर शुरू

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और कुल्लू जिलों में बुधवार को बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद लापता हुए छह लोगों की तलाश के लिए राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बल, पुलिस और होम गार्ड की संयुक्त टीमें शुक्रवार सुबह एक बार फिर से अभियान में जुट गईं। इन लोगों के तेज बहाव में बह जाने की आशंका है। अब तक कांगड़ा जिले में बाढ़ की चपेट में आए जलविद्युत परियोजना स्थल से पांच शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं तीन अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है।

इसके साथ ही कुल्लू जिले के रेहला बिहाल में बादल फटने के बाद लापता हुए तीन व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है। चंबा जिले की रहने वाली एक महिला लवली को तलाशी दल ने परियोजना स्थल के पास जंगल से बचाया। लवली ने बताया कि शिविर में 13 लोग थे जिनमें से पांच लोग तो पहाड़ियों की ओर दौड़े लेकिन बाकी लोग पानी के तेज बहाव में बह गए।

एक श्रमिक दया किशन ने कहा, “हमने बाढ़ आते देखा और नीचे मौजूद लोगों को चिल्लाकर सावधान किया, फिर खुद सुरक्षित स्थान की ओर भागे।”
बारिश के कारण परियोजना का कार्य पहले ही स्थगित कर दिया गया था और श्रमिक अस्थायी शिविरों में विश्राम कर रहे थे, तभी मनूनी खड्ड और आसपास के नालों का पानी वहां आ गया और कई श्रमिकों को बहा ले गया।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कमांडेंट बलजींदर सिंह ने कहा कि उनकी टीमें परियोजना स्थल से बह गए लोगों की तलाश में जुटी हैं।
इस बीच, धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि श्रमिकों के शिविर एक नाले के पास बनाए गए थे और मौसम खराब होने के बावजूद उन्हें सुरक्षित स्थान पर नहीं ले जाना लापरवाही है, जिसकी जांच होनी चाहिए।