Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

छत्तीसगढ़ नक्सल हमले में शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश से मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प जताते हुए सोमवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल हमले में मारे गए जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

शाह की ये टिप्पणी छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवानों और एक वाहन चालक की मौत के बाद आई है।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बीजापुर (छत्तीसगढ़) में आईईडी विस्फोट में डीआरजी के जवानों के शहीद होने की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं वीर जवानों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि इस दुख को शब्दों में बयां करना असंभव है, लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। पिछले दो वर्षों में राज्य में सुरक्षा बलों पर नक्सलियों का ये सबसे बड़ा हमला है।