मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस ने धान भंडारण के मामले को निपटाने के लिए एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के ड्राइवर को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी। मामले में शिकायतकर्ता किसान संग्राम सिंह ने आरोप लगाया कि महिला एसडीएम ने अपने ड्राइवर के जरिए तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और सौदा ढाई लाख रुपये में तय किया था।
रिश्वत मामले के बाद जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मंगलवार को जारी आदेश में शाहपुरा एसडीएम नदीमा शिरी का तबादला कर दिया। दूसरे आदेश में जिला प्रशासन ने एसडीएम के ड्राइवर सुनील कुमार पटेल को निलंबित कर दिया। यहां के खमदेही गांव में लोगों ने किसान संग्राम सिंह की एक एकड़ जमीन पर धान का भंडारण किया था।
लोकायुक्त स्पेशल पुलिस के डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया, “ये ग्राम खमदेही तहसील शाहपुरा के निवासी है। इनके रिश्तेदार की एक एकड़ भूमि पर ग्रामीणों द्वारा बासमती धान का संग्रहण किया गया था। इस संग्रहण के संबंध में तहसीलदार शाहपुरा द्वारा पंचनाम बनाया गया था और तहसील कार्यालय में कुछ कार्रवाई की गई थी। इस संबंध में हमारे आवेदक को एसडीएम शाहपुरा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इस संबंध में हमारे आवेदक जब एसडीएम कोर्ट में पदस्थ एसडीएम के ड्राइवर श्री सुनिल पटेल से मिले तो इनके द्वारा एसडीएम कोर्ट से मामला रफादफा करने की एवज में तीन लाख रुपये की मांग की गई थी। आज हमने इनको धनवंतरी नगर, जबलपुर में डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। कार्रवाई जारी है।"
अधिकारी ने बताया कि संग्राम सिंह ने कहा कि एसडीएम के ड्राइवर सुनील पटेल ने कथित तौर पर मामले को निपटाने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की। दिलीप झरवड़े ने कहा कि सिंह की शिकायत के आधार पर जाल बिछाया गया और ड्राइवर सुनिल पटेल को मंगलवार शाम को किसान से डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
शिकायतकर्ता संग्राम सिंह ने बताया कि पांच-छह किसानों के बासमती किस्म के लगभग 4,000 बोरे धान एक एकड़ जमीन पर रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि तहसीलदार रवींद्र पटेल ने कार्रवाई करते हुए भंडारण को अवैध बताते हुए उपज जब्त कर ली है।
किसान ने आरोप लगाया कि मामला एसडीएम नदीमा शिरी को सौंपा गया, जिन्होंने नोटिस दिया और संग्राम सिंह के खिलाफ एफआईआर की चेतावनी दी। अधिकारियों के मुताबिक रिश्वत मामले के बाद प्रभारी डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर को शाहपुरा के एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।