Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

एसबीके सिंह बने दिल्ली पुलिस कमिश्नर

दिल्ली पुलिस को आज नया कमिश्नर मिल गया है. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी एसबीके सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस नियुक्ति पर अपनी मुहर लगाई है. एसबीके सिंह पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की जगह लेंगे जो आज गुरुवार (31 जुलाई) को रिटायर हो रहे हैं.

एसबीके सिंह 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें 1 अगस्त से दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने से पहले सिंह दिल्ली में होमगार्ड्स के डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत थे. तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा ने एक अगस्त, 2022 को राकेश अस्थाना की जगह दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बने थे.

दिल्ली पुलिस के निवर्तमान कमिश्नर संजय अरोड़ा के लिए आज गुरुवार सुबह नई पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह परेड निवर्तमान आयुक्तों को दी जाने वाली एक पारंपरिक विदाई है. इसमें औपचारिक परेड के अलावा कमिश्नर का भाषण भी होता है, जिसके बाद प्रतीकात्मक रूप से कार्यभार सौंपा जाता है.

तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बनने से पहले तमिलनाडु, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कई अहम पदों पर कार्य काम किया. उन्होंने एक अगस्त, 2022 को राकेश अस्थाना की जगह दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया था. इससे पहले, दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने जून में अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि संजय अरोड़ा 31 जुलाई, 2025 को रिटायर होंगे.