Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

केरल के नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग, NHRC ने लिया संज्ञान, डीजीपी से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी

केरल के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में कथित रैगिंग की चौंकाने वाली घटना को ‘‘निंदनीय’’ करार देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मामले का संज्ञान लिया है और गुरुवार को राज्य के पुलिस प्रमुख से कार्रवाई रिपोर्ट तलब की। सरकारी नर्सिंग कॉलेज में जूनियर छात्रों पर वरिष्ठ छात्रों द्वारा की गई क्रूर रैगिंग के विचलित करने वाले तस्वीरें गुरुवार को सामने आए। 

गांधीनगर पुलिस को मिले फुटेज के अनुसार, पीड़ित छात्र को भयानक क्रूरता का सामना करना पड़ा जिसमें उसे अर्ध निर्वस्त्र किया जाना और उसके शरीर में बार-बार कंपास चुभाना शामिल है। मामले की कार्यवाही के अनुसार, एनएचआरसी ने पाया है कि आरोप प्रथम दृष्टया ‘‘मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन’’ है।

मानवाधिकार आयोग ने एक शिकायत के आधार पर इस मामले का संज्ञान लिया है। एनएचआरसी ने अपनी कार्यवाही में कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी छात्रों ने जूनियर छात्रों को यूपीआई के माध्यम से पैसे हस्तातंरित करने के लिए मजबूर किया और उन्हें शारीरिक और मानसिक यातना दी।

कार्यवाही के मुताबिक, ‘‘आयोग डीजीपी कार्यालय, केरल को निर्देश देता है कि वो इस पत्र की प्राप्ति से 10 दिनों के भीतर एक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करे।