मणिपुर के काकचिंग जिले में ग्राम स्वयंसेवकों की गिरफ्तारी का विरोध गुरुवार को कई जगहों पर देखने को मिला। इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थौबल और काकचिंग जिलों में हुए प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर बीच सड़क पर टायर जलाए। इसके अलावा कई इलाकों में सड़क किनारे की दुकानों और बाजारों को भी जबरन बंद करा दिया गया।
काकचिंग जिले के पंजाओ पल्लुम्दा में सुबह-सुबह एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने 10 से ज्यादा ग्रामीण स्वयंसेवकों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार स्वयंसेवकों को थौबल जिले के फुंडरेई में सुरक्षा बलों के शिविर में ले जाया गया।
गिरफ्तारी से पहले राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने लोगों से अपील की थी कि वे सात दिनों के भीतर लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दें। राज्यपाल ने समय सीमा खत्म होने के बाद "सख्त कार्रवाई" की चेतावनी भी दी थी।