Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

Kerala: इडुक्की में अवैध विस्फोटकों पर पुलिस की कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

केरल के इडुक्की जिले में अवैध रूप से विस्फोटक रखे जाने के मामले में कुल तीन गिरफ्तारियां की गई हैं। पुलिस ने बताया कि एराट्टुपेटा के रहने वाले शिबिली बिना सही दस्तावेजों के विस्फोटक इडुक्की लाए थे और उसे मुहम्मद फैजी ने ये विस्फोटक दिया था। पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने के बाद उनसे सामान खरीदने वाले तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनमें 210 डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें खरीदने वाले जोसेफ और रॉय और बीजू शामिल हैं। बीजू के घर के पास से 98 डेटोनेटर और 46 जिलेटिन की छड़ें बरामद की गईं। रविवार को केरल पुलिस ने अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री रखने के आरोप में तमिलनाडु के एक शख्स को गिरफ्तार किया। इससे पहले इडुक्की वंदनमेडु पुलिस ने एराट्टुपेटा से शिबिली और थेक्कोय से फैजी को गिरफ्तार किया था।

एराट्टुपेटा नाडाकल में एक गोदाम में की गई तलाशी के दौरान 8701 डेटोनेटर और 2604 जिलेटिन की छड़ों सहित भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए गए। पुलिस पड़ताल के बाद इस नतीजे पर पहुंची कि विस्फोटकों को इडुक्की, कोट्टायम और पथानामथिट्टा जिलों में अवैध रॉक खदानों में ले जाया गया था।

ऑपरेशन डी हंट के तहत जिले में व्यापक तलाशी ली गई, जो ड्रग्स के खिलाफ एक अभियान है। पुलिस ने बस स्टैंड, बाजार और रिसॉर्ट में तलाशी ली और गाड़ियों की भी जांच की। जिला पुलिस प्रमुख ने कहा कि आने वाले दिनों में ड्रग माफिया के खिलाफ तलाशी जारी रहेगी।