बूढ़ा अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू से राजौरी पहुंचा। यह यात्रा हर साल आयोजित की जाती है और देश भर से हजारों लोग पुंछ मंडी में श्री बाबा बूढ़ा अमरनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए राजौरी और पुंछ के इलाकों में जाते हैं।
पूरे उत्साह के साथ यात्रा पर निकले देशभर से आए श्रद्धालुओं ने खुशी जताई और अच्छे इंतजामों के लिए प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।
राजपुरा गांव में महादेव को समर्पित बूढ़ा अमरनाथ मंदिर जम्मू क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। दर्शन के लिए हर साल यहां हजारों भक्त पहुंचते हैं। यात्रा पुंछ में दशनामी अखाड़े से मंदिर में 'छड़ी मुबारक' या पवित्र गदा के आने के साथ खत्म होती है।