Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

नेहरू ने म्यांमार को गिफ्ट में दिया कोको द्वीप

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से बीजेपी उम्मीदवार बिष्णु पदा रे ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से भारत विरोधी रही है. वहीं देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधते हुए बिष्णु पदा ने कहा कि उन्होंने तो उत्तरी अंडमान द्वीप समूह का हिस्सा रहे कोको द्वीप को म्यांमार को उपहार में दे दिया था. यह द्वीप इस समय चीन के सीधे नियंत्रण में है.