गत चैंपियन नीरज चोपड़ा 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में 28 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स दल की अगुवाई करेंगे।
टोक्यो खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और भाला फेंक में मौजूदा विश्व चैंपियन 26 साल के नीरज ने इस वीकेंड पेरिस में होने वाली अंतिम डायमंड लीग को छोड़ने का फैसला किया है, ताकि वे हर चार साल में होने वाले इस शानदार आयोजन की तैयारी कर सकें। चुने गए लगभग सभी नाम उम्मीद के मुताबिक ही हैं।
इस दल में 17 पुरुष और 11 महिला एथलीट शामिल हैं, जिनमें एशियाई खेलों के चैंपियन अविनाश साबले, तेजिंदरपाल सिंह तूर और स्प्रिंट हर्डलर ज्योति याराजी जैसे कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं।
मोहम्मद अनस, मोहम्मद अजमल, अमोज जैकब और राजेश रमेश की चार गुणा 400 मीटर पुरुष रिले टीम, जिसने पिछली विश्व चैंपियनशिप में एक हीट में अमेरिकी टीम को पीछे छोड़कर हलचल मचा दी थी, इन पर भी सबकी नजरें होंगी।
ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिता एक अगस्त से 11 अगस्त के बीच स्टेड डी फ्रांस में आयोजित होंगी।
विश्व एथलेटिक्स ने मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड-रिले इवेंट की शुरुआत की है, जबकि पुरुषों की 50 किलोमीटर रेस वॉक को ओलंपिक से बाहर रखा गया है।