बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार को एक बस स्टॉप पर बाइक सवार लोगों ने निजी स्कूल के निदेशक को गोली मार दी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष जोसेफ टी.टी. देवधा गांव के पास बिहारशरीफ से जमशेदपुर आने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार तीन लोगों ने उन पर गोली चला दी।
गोली लगने से जोसेफ टी.टी. बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि गोली कमर के नीचे जांघ के पास लगी है। डॉक्टर ने बताया कि जोसेफ की कमर के आसपास चोटें आई और अब वे खतरे से बाहर हैं। सूचना मिलने पर एसपी भरत सोनी समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
इस मामले में नालंदा के एसपी भारत सोनी ने बताया कि गोली निकाला जा चुका है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।