Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को धमकी देने वाले शख्स को गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. श्लोक त्रिपाठी नाम के शख्स को कोतवाली इलाके से दिल्ली सीएम को धमकी (देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस आरोपी को अपनी कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में पत्नी से विवाद और शराब के नशे में कॉल करने की बात सामने आई है. 

रिश्तेदार के नाम पर रजिस्टर्ड था सिम कार्ड

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी के मोबाइल का सिम कार्ड गोरखपुर के पते पर रजिस्टर्ड था. धमकी भरी कॉल करने वाले आरोपी की लोकेशन कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी इलाके में ट्रेस हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने कोतवाली इलाके में पहुंच श्लोक त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया. सीएम रेखा गुप्ता को धमकी देने वाला आरोपी श्लोक अपने रिश्तेदार के नाम पर रजिस्टर्ड सिम कार्ड चला रहा था. उसी सिम से उसने धमकी भरा कॉल किया था.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गाजियाबाद पुलिस के संयुक्त अभियान में आरोपी श्लोक पकड़ा गया. वह गाजियाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र के न्यू पंचवटी कॉलोनी में रहता है. पेशे से वह बैनामा लेखक है और तहसील सदर में बैठता है. आरोपी का डेढ़ साल से अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है, पत्नी दिल्ली के नरेला में रहती है. सीएम को धमकी देने के बाद उसने फोन को पत्नी के ही घर में फेंक दिया था. फिलहाल आरोपी दिल्ली स्पेशल सेल की हिरासत में है. फोन बरामद करने की कोशिश की जा रही है.