त्रिशूर में केरल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स विभाग ने सोने के गहने बनाने वालों के पास से 100 किलो से ज्यादा सोना जब्त किया है। इस सोने का कोई हिसाब नहीं था। त्रिशूर सोने के कारोबार के लिए मशहूर है। ऑपरेशन का नाम 'टोर्रे डेल ओरो' था। इसे राज्य में अपनी तरह का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है।
बुधवार शाम को शुरू हुआ ऑपरेशन गुरुवार को भी जारी रहा। ऑपरेशन को 700 से ज्यादा अधिकारियों ने अंजाम दिया। उन्होंने जिले भर में करीब 78 जगहों की पड़ताल की। इनमें गहने बनाने के कारखानों से लेकर ज्वैलर्स के घर तक शामिल थे।
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गैर-दस्तावेजी सोना के अलावा, बिलिंग और टैक्स से जुड़ी अनियमितताएं भी देखने को मिलीं। ये ऑपरेशन जीएसटी के स्पेशल कमिश्नर अब्राहम रेन एस. की अगुवाई में चलाया गया।
ऑपरेशन की गोपनीयता के लिए राज्य भर के अधिकारियों को ट्रेनिंग के बहाने त्रिशूर बुलाया गया। उन्हें "स्टडी टूर" लिखे बैनरों वाले बसों पर अलग-अलग जगह भेजा गया। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन जारी रहेगा।