Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

प्रगति मैदान में आठ अगस्त से 'इंडियन डीजे एक्सपो-2024'

 दिल्ली के प्रगति मैदान में म्यूजिक प्रोडक्शन, इवेंट्स और एंटरटेनमेंट से जुड़ा एनुअल एग्जीबिशन ‘इंडियन डीजे एक्सपो- 2024’ का आयोजन किया जाएगा।

एग्जीबिशन का आयोजन आठ से 10 अगस्त तक होगा। प्रगति मैदान के हॉल नंबर 8-11 और 14 में 250 से ज्यादा ब्रांड्स के साथ लाउडस्पीकर से लेकर स्पीकर कम्पोनेंट्स, एम्पलीफायरों, डीजे इक्विपमेंट्स, लेजर और लाइटिंग, एलईडी स्क्रीन, स्पेशल इफेक्ट्स मशीन, केबल, कनेक्टर और स्पीकरों की एक बड़ी सीरीज देखने को मिलेगी।

अपनी इसी खासियत की वजह से इंडियन डीजे एक्सपो प्लेटफॉर्म देश भर के पेशेवरों को अपनी ओर खींचता है।

इस एक्सपो में बिजनेस विजिटर मौजूदा ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स से रूबरू हो सकेंगे और साथ ही नए ब्रांड्स को भारत में इवेंट्स और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बढ़ते बाजारों में एंट्री करने का मौका भी मिलेगा।

इंडियन डीजे एक्सपो के कोऑर्डिनेटर मैनुअल डायस के मुताबिक “2014 में अपनी शुरुआत के बाद से पिछले कुछ सालों में इंडियन डीजे एक्सपो प्लेटफॉर्म को खूब प्यार मिला है। एक्सपो के मकसद को हासिल करने में सबसे बड़ी वजह ये है कि प्रदर्शनी दिल्ली में है और इस कारोबार से जुड़ी ज्यादातर कंपनियां भी दिल्ली से ही ऑपरेट करती हैं। इससे उन्हें सेलर और खरीदार के बीच एक इफेक्टिव नेटवर्क बनाने में मदद मिलती है।"

डायस ने कहा कि इंडियन डीजे एक्सपो इस साल भी भारत के हर कोने से करीब 30,000 से ज्यादा पेशेवर डीजे का स्वागत करने के लिए तैयार है।