Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

साल 2025 में भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को उछाल की उम्मीद, 2024 में रफ्तार रही तेज

भारत के इलेक्ट्रिक वाहन यानी ईवी बाजार में साल 2024 में काफी तेजी देखी गई। सरकारी आंकड़ों की मानें तो पिछले साल के मुकाबले इनकी सेल में 31 फीसदी का इजाफा हुआ है। जनवरी से नवंबर 2024 के बीच 18 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए। इलेक्ट्रिक वाहन में टू-व्हीलर का रोल बहुत अहम रहा। चाहे वो इलेक्ट्रिक स्कूटर हो या मोटरसाइकिल, इस साल ईवी सेल में इनकी हिस्सेदारी 60 प्रतिशत रही। 

इलेक्ट्रिक वाहन को आगे बढ़ाने में कई सरकारी पहल असरदार साबित हुईं। इनमें पीएम ई-ड्राइव, पीएम-ईबस सेवा और 'फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स' या फेम शामिल हैं। फेम इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया और दूसरे ईवी वाहनों के लिए सब्सिडी देता है।

इस साल टाटा, महिंद्रा और हुंडई समेत बड़े वाहन निर्माताओं ने इलेक्ट्रिक वाहन के नए मॉडल लॉन्च किए। इसका नतीजा ये हुआ कि ईवी तक उपभोक्ताओं की पहुंच आसान हो गई और कीमतों में भी फायदा हुआ। साल 2024 में टू-व्हीलर सेगमेंट में बिक्री पहली बार एक मिलियन का आंकड़ा पार कर गई। 

नवंबर तक तीन लाख 92 हजार से ज्यादा वाहन बेचकर ओला इलेक्ट्रिक 37 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बाजार में सबसे आगे रही। वहीं, टीवीएस 23.55 फीसदी और बजाज ऑटो 22.59 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर रहे। 

विशेषज्ञों की माने तो अगले साल यानी 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार और तेजी से बढ़ेगा। नए साल पर मारुति सुजुकी और टोयोटा अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही हुंडई अपनी अब तक की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। 

2025 में लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक वाहन पर की बात करें तो इस लिस्ट में मारुति ईविटारा, हुंडई क्रेटा ईवी, टाटा हैरियर ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी 400 शामिल है।