Tamil Nadu: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने आवास और वाहन ऋण पर ब्याज दरें घटाकर क्रमश: 7.90 प्रतिशत और 8.25 प्रतिशत कर दी हैं। चेन्नई मुख्यालय वाले बैंक की तरफ से दरों में कटौती का ये फैसला भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तरफ से नौ अप्रैल को अल्पकालिक ऋण दर को 25 आधार अंकों से घटाकर छह प्रतिशत करने के बाद आया है। फरवरी में भी इसी तरह की कटौती की गई थी।
शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में इंडियन बैंक ने कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तरफ से हाल ही में उठाए गए नीतिगत कदमों के मद्देनजर, इंडियन बैंक ने अपने आवास ऋण की ब्याज दरें मौजूदा 8.15 प्रतिशत प्रति वर्ष से घटाकर 7.90 प्रतिशत प्रति वर्ष कर दी हैं और वाहन ऋण की ब्याज दरें मौजूदा 8.50 प्रतिशत से घटाकर 8.25 प्रतिशत प्रति वर्ष कर दी हैं।"
इस कटौती का मकसद ईएमआई को कम करके और ऋण तक किफायती पहुंच को बढ़ावा देकर उधारकर्ताओं को राहत प्रदान करना है। बयान में कहा गया है, "ब्याज दरों में कमी के अलावा, इंडियन बैंक रियायती प्रसंस्करण शुल्क और शून्य दस्तावेजीकरण शुल्क जैसे फायदे भी दे रहा है। ये पहल इंडियन बैंक की अपने ग्राहकों को सुलभ और उपयोगकर्ता के अनुकूल वित्तपोषण विकल्प प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"