Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

गुरिंदरवीर सिंह ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, 10.20 सेकंड का समय लिया

गुरिंदरवीर सिंह ने शुक्रवार को यहां इंडियन ग्रां प्री 1 (आईजीपी 1) में 10.20 सेकंड का समय निकालकर पुरुषों की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करने के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। रिलायंस का प्रतिनिधित्व करने वाले 24 वर्षीय पंजाब के धावक ने अक्टूबर 2023 में मणिकांत होबलीधर द्वारा निर्धारित 10.23 सेकंड के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। गुरविंदर का पिछला व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 10.27 सेकंड था। उन्होंने इसे 2021 में बनाया था। 

उन्होंने बाद में कहा,‘‘ मैं बहुत खुश हूं कि अप्रैल में होने वाले फेडरेशन कप से पहले आईजीपी में अच्छा समय निकाल सका। मैं तेज दौड़ना चाहता था लेकिन राष्ट्रीय रिकॉर्ड बोनस है । फेडरेशन कप (कोच्चि में 21 से 24 अप्रैल) में इसे बेहतर करने की कोशिश करूंगा ।’’

रिलायंस के ही होबलीधर 10.22 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने भी पुरुषों की 100 मीटर फाइनल रेस डी में अपने ही पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को 0.01 सेकंड से बेहतर किया। लेन पांच और छह में एक-दूसरे के साथ दौड़ते हुए गुरिंदरवीर और होबलीधर के बीच बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई। 

गुरिंदरवीर ने हालांकि मामूली अंतर से रेस जीतने के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड को 0.03 सेकंड के अंतर से अपने नाम कर लिया। अमलान बोरगोहेन ने 10.43 सेकंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया जिससे रिलायंस ने शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा कर लिया। 

यह तिकड़ी और अनिमेष कुजूर 100 मीटर में पिछले कुछ समय से भारत के शीर्ष धावक रहे हैं। कुजूर ने इस स्पर्धा में हिस्सा नहीं लिया। गुरिंदरवीर ने इससे पहले 2021 और 2024 की राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप के साथ-साथ 2024 फेडरेशन कप में 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था।

महिला वर्ग में तेलंगाना की नित्या गंधे ने 11.41 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया। बाद में नित्या ने 200 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी ज्योति याराजी को पछाड़कर पहला स्थान पाया। रिलायंस के लिए खेल रही ज्योति ने 13.07 का समय निकालकर मीटर बाधा दौड़ जीती और 200 मीटर में दूसरे स्थान पर रही।