Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

पूरे उत्साह के साथ मनाई जा रही है गुरु पूर्णिमा, पवित्र नदियों में स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु

देशभर में आज गुरु पूर्णिमा पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही है। इस पावन मौके पर, भक्त पवित्र नदियों में स्नान करने से लेकर अपने गुरुओं को याद करते हैं और उनका आर्शीवाद लेते हैं। गुरु पूर्णिमा अपने आध्यात्मिक और शैक्षणिक गुरुओं को सम्मान देने का प्रतीक है।

भगवान राम की नगरी अयोध्या में, श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और सरयू नदी में पवित्र स्नान किया। गुरु पूर्णिमा आषाढ़ माह की पूर्णिमा के दिन आती है, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार जून या जुलाई महीना होता है।

भारतीय परंपरा में गुरु का खास महत्व है और उन्हें अक्सर ईश्वर के समान ही दर्जा दिया जाता है। गुरु ही शिष्यों को ज्ञान का मार्ग दिखाते हैं। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से लेकर भक्तों ने पवित्र स्नान भी किया। 

ऐसा माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव आदि गुरु या प्रथम शिक्षक बने थे और उन्होंने सप्तऋषियों को योग ज्ञान देना शुरू किया था। उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी, जिन्होंने गंगा में पवित्र स्नान किया और अपने गुरुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरु हो, शिक्षक हो या फिर किसी को सही राह दिखाने वाला मार्गदर्शक, गुरु पूर्णिमा का महत्व सभी के जीवन में कुछ खास है।