Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

छत्तीसगढ़ की बेटी ने न्यूजीलैंड में लहराया तिरंगा, तलवारबाजी में जीत लाई सिल्वर मेडल

छत्तीसगढ़ की बेटी रीबा बेनी ने देश का मान बढ़ाया है। रीबा ने एपी के व्यक्तिगत इवेंट अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता है। 12 जुलाई से 15 जुलाई तक क्राइस्ट चर्च न्यूजीलैंड में चल रहे 2024 कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप के एपी इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ की रीबा बेनी ने टीम इवेंट में भाग लिया था। सेमी फाइनल में भारत ने मेजबान न्यूजीलैंड को 45-37 से पराजित किया, जिसमे रीबा ने 17 अंक लेकर टीम को जीत दिलाई। फाइनल में भारतीय टीम को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा, जिसका स्कोर 37-45 रहा। फाइनल में भी रीबा ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अकेले ही 22 अंक लेकर टीम का स्कोर सम्मान जनक स्थिति में ला दिया। 

भारतीय टीम की पांच सदस्यीय टीम में छत्तीसगढ रायपुर की रीबा बेनी भी थीं। रीबा के इस सफलता का श्रेय अपने माता–पिता, भाई, प्रारंभिक गुरु प्रवीण कुमार, जानसन सोलोमन, मोहनीश वर्मा, वर्तमान मेंटोर केरला के सागर लागू को दिया है।  रीबा की इस उपलब्धि पर प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव बशीर अहमद खान, अजीत सिंह पटेल उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष राम प्रताप गुप्ता ,रायपुर जिला फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ रायपुर के सचिव अखिलेश दूबे ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।