छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ हालिया अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले सुरक्षा अधिकारियों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की और कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश को नक्सलवाद की समस्या से मुक्त कराने के लिए संकल्पबद्ध है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैंने उन अधिकारियों से मुलाकात की जिन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ हाल ही में चलाए गए अभियानों में अहम भूमिका निभाई और इस ऐतिहासिक सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है।" उन्होंने कहा, "मोदी सरकार देश को नक्सलवाद के अभिशाप से मुक्त कराने के लिए संकल्पबद्ध है।"
हाल ही में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा से लगे कुर्रागुट्टा पहाड़ियों में छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से तीन हफ्ते तक अभियान चलाया था। "ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट" के तहत 31 कुख्यात माओवादी मारे गए और पीएलजीए बटालियन नंबर 1, डीकेएसजेडसी, टीएससी और सीआरसी समेत कई प्रमुख माओवादी संगठनों के ठिकानों को तबाह कर दिया गया।
Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल सुरक्षा अधिकारियों से की मुलाकात
You may also like

एअर इंडिया का नेवार्क जाने वाला विमान तकनीकी खराबी के कारण लौटा मुंबई.

Uttarakhand: कल भाई दूज पर बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट.

Bihar Election 2025: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी BJP में शामिल.

लेफ्टिनेंट कर्नल बने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, राजनाथ सिंह और उपेंद्र द्विवेदी ने किया सम्मान.
