Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

छत्तीसगढ़: सफल नक्सल ऑपरेशन के बाद नारायणपुर में डीआरजी जवानों को रंग लगाकर किया स्वागत

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को 12 महिलाओं समेत 27 नक्सलियों के सफल सफाए के बाद गुरुवार देर रात जिले में डीआरजी जवानों का रंगों से स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़े अभियान में से एक में, सुरक्षाबलों ने बुधवार को बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में 12 महिला नक्सली भी मारी गई।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवानों की शहीद हो गए। बसवराजू 2010 के दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) नरसंहार में शामिल था, जिसमें 76 सीआरपीएफ कर्मियों की जान चली गई थी, 2013 के झीरम घाटी हमले (बस्तर, छत्तीसगढ़) में जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं समेत 27 लोग मारे गए थे, और 2018 में आंध्र प्रदेश में एक विधायक की हत्या में भी शामिल था।