छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा रखा है। बीजापुर में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है। इसी बीच उसूर इलाके से सुखद तस्वीर सामने आई है।
सीआरपीएफ की 196 वीं बटालियन और कोबरा 205 बटालियन के जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने प्रसूता और नवजात शिशु को रेस्क्यू कर नदी पार कराई। नम्बी गांव के नयापारा निवासी माड़वी जागी की समय से पहले डिलीवरी हो गई थी।
इलाज के लिए जच्चा और बच्चा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर जाना था। नम्बीधारा नदी में अत्यधिक पानी होने से पार करना मुश्किल था। स्थिति को देखते हुए नम्बी कैम्प में पदस्थ सीआरपीएफ की 196 वीं बटालियन और कोबरा 205 बटालियन के जवानों ने नवजात शिशु और महिला को सुरक्षित नदी पार कराई। जवानों ने नदी को पार करने के लिए जुगाड़ का सहारा लिया।