Kolkata: वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद शनिवार को मुर्शिदाबाद में भीड़ ने राज्य सरकार की बस और एक एंबुलेंस को आग के हवाले कर दिया।
अधिकारियों के अनुसार, एंबुलेंस जलपाईगुड़ी में एक मरीज को छोड़ने के बाद कोलकाता की ओर जा रही थी, तभी उस पर हमला हुआ। कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों ने ड्राइवर को बाहर खींच लिया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। बाद में उसे गंभीर चोटों के साथ नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि वक्फ अधिनियम के खिलाफ शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुआ, जहां प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को आग लगा दी, यातायात और रेल यातायात को बाधित कर दिया। बता दें, हाल ही में संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक को अब राष्ट्रपति मुर्मू की भी मंजूरी मिल गई है।