Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

बस्तर: नक्सल प्रभावित 29 गांवों में आजादी के बाद पहली बार 15 अगस्त पर ध्वजारोहण

छतीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज भी कई ऐसे गांव है जहां आज भी नक्सल वाद के कारण गांव में विकास नही पहुचां है। मूल बहुत सुविधा तो दूर वहां आज तक गांव में सड़क तक नही बन पाई है लेकिन दो वर्ष में नक्सलियों की जिस इलाको में नक्सली दहसत का बोल बाला था अब उन इलाको में धीरे धीरे पुलिस कैंप खुल रहे है और गांव में विकास पहुंच रहा है। वहीं बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित 29 गांवों में आजादी के बाद पहली बार 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया गया। इन सभी इलाकों में पुलिस कैंप स्थापित किए गए है इन कैंपों में ही ध्वजारोहण किया गया। इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थी। बता दें कि बस्तर संभाग के अंदरूनी इलाकों में लोग दशकों से नक्सलवाद का दंश झेल रहे है इन इलाकों में प्रशासन की पहुंच न होने के कारण लोग नक्सलियों के तुगलकी फरमान मानने के लिए विवश थे।