Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

भीषण गर्मी के बीच अमृतसर स्वर्ण मंदिर में किए गए विशेष इंतजाम, श्रद्धालुओं को मिल रही राहत

Punjab: पंजाब के अमृतसर में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस होने के बावजूद स्वर्ण मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं में कोई कमी नहीं आई है क्योंकि स्वर्ण मंदिर के व्यवस्थापकों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किेए गए हैं।

स्वर्ण मंदिर आने वालों को ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है और परिसर में मोटी-मोटी चटाइयां बिछाई गई हैं ताकि नंगे पैर तपते संगमरमर से श्रद्धालुओं को तकलीफ न हो। यही श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए उनके उपर पंखे से पानी की हल्की फुहारें भी फेंकी जा रही है।

मंदिर में पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालु व्यवस्थापकों की ओर से गर्मी से बचने के लिए किए गए उपायों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। स्वर्ण मंदिर के पवित्र तालाब के चारों ओर फर्श पर बिछाई गई चटाइयों पर नियमित अंतराल पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि उन्हें गीला और ठंडा रखा जा सके।

सिखों के सबसे पवित्र स्थलों में से एक स्वर्ण मंदिर में रोजाना प्रार्थना करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और आशीर्वाद लेते हैं। भीषण गर्मी में स्वर्ण मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने बिना तकलीफ पूजा-अर्चना के लिए की गई कोशिशों की जमकर सराहना की है।