गुजरात में अहमदाबाद की फिजां में त्योहार की खुशबू घुली हुई है। शनिवार को गणेश चतुर्थी पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सामुदायिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं में 10 दिन चलने वाले उत्सव के पहले दिन गणेश मूर्तियों को घर लाने का उत्साह था।
लोग ऑटोरिक्शा, कारों और परिवहन के दूसरे साधनों में रख कर गणेश मूर्तियों को घर लाए। पारंपरिक ढोल-ताशे के साथ सुबह से कई जुलूस निकाले गए। गणेश उत्सव 10 दिन तक मनाया जाता है। इस दौरान अलग-अलग दिन मूर्तियों को पानी में विसर्जित किया जाता है। गणेश चतुर्थी के साथ त्योहार शुरू हो जाता है।
श्रद्धालु का कहना है कि इससे बड़ा हमारे लिए कोई फेस्टिवल नहीं है। और हम सब बहुत एक्साइटेड हैं गणपति बप्पा को घर पर लेकर आने के लिए। अभी हमारे घर पर आएंगे और हम उनको वेल्कम करेंगे।
एक अन्य श्रद्धालु ने बताया कि "हर वर्ष हम इनकी राह देखते हैं और अभी ऐसा होता है कि यहां पे भीड़ लगी हुई है। तो अभी हम वेट कर रहे हैं कि हमारा गणपति कब अंदर से बाहर आएगा। बहुत ऊंचा है। हमको लगता है कि 10 दिन भी कम पड़ रहे हैं हमको। गणपति का सेवा करने के लिए 10 दिन भी कम पड़ रहे हैं हमारे लिए।