Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने ट्रक को आईईडी से उड़ाया, कोबरा के दो जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों की तरफ से किए गए आईईडी ब्लास्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की जंगल यूनिट 'कोबरा' के दो जवान शहीद हो गए। 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सली विस्फोट रायपुर से 400 किलोमीटर दूर सुरक्षा बलों के सिलगेर और टेकलगुडेम शिविरों के बीच तिम्मापुरम गांव के पास रविवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी मोटरसाइकिल पर सवार थे, जबकि उनका सामान और राशन ट्रक में ले जाया जा रहा था। 

अधिकारी ने कहा, "नक्सलियों ने ट्रक को निशाना बनाकर आईईडी धमाका किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के रहने वाले कांस्टेबल शैलेंद्र (29) और केरल के रहने वाले चालक विष्णु आर. (35) शहीद हो गए। ट्रक में और कोई सवार नहीं था।"

अधिकारी ने बताया कि धमाके की खबर मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाला।

साथ ही उन्होंने बताया कि तलाश अभियान जारी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर दुख जताते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। 

उन्होंने कहा, "सुकमा जिले में नक्सलियों की तरफ से किए गए आईईडी धमाके में ‘कोबरा’ के दो जवानों के मारे जाने का समाचार बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।"

साय ने कहा, "बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे तक हम चुप नहीं बैठेंगे।"