Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

फिल्म 'भैया जी' ने दी सिनेमाघरों में दस्तक, जानें फिल्म का दिलचस्प रिव्यू

अपूर्व सिंह कार्की की फिल्म भैया जी आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जो बेहद ही दिलचस्प है। जिसका हर किरदार अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है। फिल्म दमदार एक्शन और इमोशन से भरी हुई है। ऐसी किसी फिल्म को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो कि आज पूरा हो चुका हैं। आइए जानते है इस फिल्म के बारे में...

फिल्म में राम चरण त्रिपाठी यानी कि भैया जी की भूमिका मनोज बाजपेयी निभा रहे है। भैया जी की होने वाली पत्नी की भूमिका जोया हुसैन ने निभाया है। एक्ट्रेस भागीरथी बाई कदम, फिल्म में मनोज की छोटी अम्मा बनी है। विपिन शर्मा, मगन के किरदार में हैं, जो एक पुलिसवाला और गुंडों का खबरी है। 

इस फिल्म की शुरुआत बिहार से होती है, जहां हर कोई भैया जी के नाम से डरता है। इतना ही नहीं वहां के लोगों के साथ साथ वहां के गुंडे और पुलिस वाले भी डर से कांपने लगते है। इस फिल्म में बताया गया है कि वो अपने परिवार, अपने लोगों और समाज के लिए जीते है। कहानी में भैया जी जहां अपनी शादी की तैयारियों में लगे हुए है। वहीं वो दिल्ली में पढ़ाई करने वाले अपने छोटे भाई का इंतजार कर रहे है। जिसकी स्टेशन पर पहुंचते ही वहां एक दबंग के भाई ने कहासुनी के बाद उसकी हत्या कर दी। जब ये बात भैया जी को पता चलती है तो हिंसा छोड़ चुके भैया जी बदला लेते हैं। वो किस तरह से बदला लेते हैं, यह जानने के लिए फिल्म देखें।