प्रभास की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. जैसे ही उनकी फिल्म की अनाउंसमेंट होती है वैसे ही बज क्रिएट हो जाता है. अब प्रभास की कल्कि 2898 एडी का फैंस को इंतजार है.
ये फिल्म पहले जनवरी में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया. अब इसके ट्रेलर की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट मेकर्स ने कर दी है. मेकर्स ने प्रभास के पोस्ट के साथ अनाउंसमेंट की है जिसके बाद से लोगों में इसे लेकर क्रेज और बढ़ गया है.
कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर पहले 7 जून को रिलीज होने वाला था लेकिन मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया था. अब आज मेकर्स ने अनाउंस कर दिया है कि ये कब रिलीज होगा.