Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

'Housefull 5' में नजर आएंगे संजय दत्त, फिल्म निर्माताओं ने दी जानकारी

बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त आगामी कॉमेडी फ्रेंचाइजी "हाउसफुल फाइव" में नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख भी होंगे।

"दोस्ताना" और "ड्राइव" जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले तरुण मनसुखानी "हाउसफुल फाइव" को डायरेक्ट कर रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट इसे प्रोड्यूज कर रही है। प्रोडक्शन बैनर ने एक्स पर पोस्ट कर दत्त की कास्टिंग की खबर दी।

पोस्ट में लिखा है, "#NGEFamily ये ऐलान करते हुए उत्साहित है कि @दत्तसंजय #हाउसफुलफाइव परिवार में शामिल हो रहे हैं! पागलपन से भरी एक और रोमांचक यात्रा का इंतजार कर रहा हूं #साजिदनाडियाडवाला की #हाउसफुल फाइव, निर्देशित @तरुणमनसुखानी @अक्षयकुमार @रितेशद @जूनियरबच्चन @वर्डानाडियाडवाला।"

फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2010 की "हाउसफुल" से हुई। इसके बाद फिल्म के तीन सीक्वल आए - "हाउसफुल टू" (2012), "हाउसफुल  थ्री" (2016) और "हाउसफुल फोर" (2019)। "हाउसफुल फाइव" के अगले साल स्क्रीन पर आने की उम्मीद है। संजय दत्त पिछली बार 2023 की तमिल एक्शन फिल्म "लियो" में दिखे थे, जिसमें विजय ने अभिनय किया था।