सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले में सलमान खान का पहली बार रिएक्शन सामने आया है.. सलमान ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि फायरिंग के वक्त वो कहां थे. बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर जब चली थी गोलियां. उस वक्त कहां थे सलमान और क्या कर रहे थे.
अब उसका खुलासा हुआ है. मुंबई के बांद्रा में स्थित सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने फायरिंग करवाई जिसके बाद 4 जून को क्राइम ब्रांच ने सलमान का बयान दर्ज किया. सलमान का करीब 3 घंटे और उनके भाई अरबाज़ का करीब 2 घंटे तक बयान दर्ज किया गया था.