Breaking News

दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेस-वे समेत चार रास्तों पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट घटाकर 40KM प्रति घंटा की गई     |   लालू प्रसाद यादव की आंखों में दिक्कत, इलाज के लिए दिल्ली आ रहे     |   नीतीश कैबिनेट की बैठक कल, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लग सकती है मोहर     |   दिल्ली में प्रदूषण की वजह से 5वीं तक की ऑफलाइन क्लास सस्पेंड     |   जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, इलाके की घेराबंदी     |  

Kerala: अदालत ने अभिनेता दिलीप को किया बरी, कहा- 'न्याय होना चाहिए, चाहे आसमान ही क्यों न गिर जाए'

Kerala: केरल की एक अदालत ने 2017 में एक अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न मामले में अभिनेता दिलीप को बरी करते हुए अपने फैसले में एक लैटिन कहावत का उल्लेख करते हुए कहा, "न्याय होना चाहिए, चाहे आकाश ही क्यों न गिर जाए"।

बता दें, केरल की एक अदालत ने शुक्रवार को 2017 में अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न के मुख्य आरोपी पल्सर सुनी और पांच अन्य को कठोर कारावास की सजा सुनाई। एर्नाकुलम जिला और सत्र अदालत की जज हनी एम. वर्गीस ने आठ दिसंबर को दोषसिद्धि के बाद ये फैसला सुनाया। इस मामले में एक अन्य आरोपी मलयालम अभिनेता दिलीप को बरी कर दिया गया था।