बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के नाम के साथ अब एक नई पहचान जुड़ चुकी हैं. अब वे भारतीय जनता पार्टी की ओर से सांसद बन चुकी है. हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से उन्होंने लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. हालांकि इस खुशखबरी के बीच एक्ट्रेस का 'थप्पड़ कांड' काफी चर्चा में है.
कंगना रनौत ने अपनी एक इंस्टा स्टोरी में लिखा है कि, ''सभी की निगाहें राफा गैंग पर हैं, यह आपके या आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है. जब आप किसी पर आतंकी हमले का जश्न मनाते हैं तो उस दिन के लिए तैयार रहें जब यह आपके पास भी वापस आएगा.''