Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

इस अमेरिकी सिंगर के गानों की वजह से आया भूकंप!

अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट ने हाल ही में स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में लाइव परफॉर्मेंस दी थी. उनके सिंगिंग कंसर्ट में फैंस का ऐसा तांता लगा और लोग इतना झूमे-नाचे की धरती हिल गई. कंसर्ट की लोकेशन से 4 मील दूर तक भूकंप मापा गया.

एक रिपोर्ट में लिखा है कि जूलॉजिकल एक्सपर्ट्स के डाटा से पता चला है कि टेलर स्विफ्ट की पिछले हफ्ते हुई परफॉर्मेंस इतने लोगों ने देखी कि सचमुच धरती हिल गई. ब्रिटिश जूलॉजिकल सर्वे की मानें को मुर्रेफील्ड स्टेडियम से लगभग चार मील की दूरी पर भूकंप की रीडिंग देखी गई.