NEET परीक्षा को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट इस फैसले में साफ करेगा कि आखिर परीक्षा रद्द नहीं करने की क्या वजह थी. 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने NEET यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित करने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि इसको लेकर विस्तृत आदेश वो आने वाले दिनों में देंगे.
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ में जे.बी पारदीवाला और मनोज मिश्र भी शामिल हैं. नीट यूजी परीक्षा 5 मई को हुई थी. फिर 4 जून को इसका रिजल्ट जारी किया गया था. नीट यूजी पेपर लीक मामला मई से ही सुर्खियों में हैं. इसके संबंध में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. हालांकि कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि नीट यूजी परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी.