Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की उठी मांग, स्कूलों में स्वीकृत पदों से कम टीचर

बेमेतरा जिला शिक्षकों की कमी से जूझता नजर आ रहा है. जिला बनने के बाद से ही यहां के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी रही है. लेकिन आज तक कमी पूरी नहीं हो पाई है. जिसके कारण बेमेतरा जिले में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है. बता दें कि बेमेतेरा में 67 हाईस्कूल हैं.जिसमें सिर्फ एक प्राचार्य ही सदस्य है. बाकी के स्कूलों में प्रभारी प्राचार्य के भरोसे संस्थान चल रहा है.

जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक बेमेतरा जिला में प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षकों के 2877 पदों में से 1162 पद रिक्त हैं.वहीं प्रधान पाठक के 743 पदों में 105 पद रिक्त है. हाल ही में 89 शिक्षक पद्दोनत हुए हैं. जिन्हें जल्द प्रभार लेने कहा गया है. मिडिल स्कूल में 387 सहायक शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं. 225 पदों पर कार्यरत हैं 162 पद रिक्त है. मिडिल स्कूल में प्रधानाध्यापक के 1811 पद स्वीकृत हैं. 509 पद रिक्त हैं.