Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

मैं कलाकार हूं अच्छे से समझती हूं सर, राज्यसभा में जगदीप धनखड़ और जया बच्चन के बीच हुई नोकझोंक

New Delhi: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच शुक्रवार को सदन में तीखी नोकझोंक हुई। सांसद जया बच्चन ने सदन में कहा, "मैं कलाकार हूं। बॉडी लेंग्लेज और भाव-भंगिमाओं को अच्छे से समझती हूं सर, कृपया मुझे माफ करें, लेकिन आपका लहजा अस्वीकार्य है। हम सभी सहकर्मी हैं सर, भले आप उस कुर्सी पर बैठे हैं।"

सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन के इतना कहने पर कहा, "जया जी, आपने बहुत नाम कमाया है। आप जानती हैं, एक्टर हमेशा डायरेक्टर के अंडर में होता है। मैं यहां जो देख रहा हूं, वह आपने नहीं देखा है। मुझे क्लास लगाने की जरूरत नहीं है। मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो बाहर चला गया और आप मेरा लहजा कहती हैं...।" 

उसके बाद सभापति धनखड़ से विपक्षी नेताओं को बोलने की इजाजत नहीं मिलने के बाद सभी विपक्षी सदस्य वॉकआउट कर गए। विपक्षी सांसदों ने दावा किया कि जब कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे बोलने वाले थे तो उनका माइक्रोफोन बंद कर दिया गया।