Delhi: 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा पर मुकदमा चलाने के लिए गुरुवार को एक विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बताया कि उसने 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा का "सफलतापूर्वक प्रत्यर्पण" करा लिया है। राणा को लेकर विमान के पालम हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद, उसे एनआईए मुख्यालय ले जाया गया।
एनआईए ने एक बयान में कहा, "यूएसडीओजे, यूएस स्काई मार्शल की सक्रिय सहायता से, एनआईए ने पूरी प्रत्यर्पण प्रक्रिया के दौरान दूसरी भारतीय खुफिया एजेंसियों, एनएसजी के साथ मिलकर काम किया, जिसमें भारत के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने मामले को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय किया।"
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रत्यर्पण के खिलाफ उसकी अंतिम अपील खारिज किए जाने के बाद राणा को विशेष विमान से भारत लाया गया। राणा को तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। 64 साल का राणा डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी है, जिसे दाऊद गिलानी के नाम से भी जाना जाता है और वो 2008 के हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है।