Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

सड़क पर लुढ़कते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी के आवास में घुसा सरपंच

दिल्ली भी हैरान हो गई जब छत्तीसगढ़ के एक गांव का सरपंच केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर लुढ़कते हुए घुस गया। सिर्फ दो किलोमीटर की सड़क की मांग को लेकर सोमवार को महासमुंद जिले का एक सरपंच दिल्ली पहुंच गया। अब सरपंच के इस गांधीवादी तरीके की चर्चा छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक हो रही है। 

ग्राम बावनकेरा से रामा डबरी तक पक्की सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चंदा जोड़कर सरपंच को दिल्ली भेजा था, लेकिन मंत्री से मुलाकात नहीं होने पर सरपंच ने कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। 

ग्राम पंचायत बम्बूरडीह के आश्रित ग्राम रामा डबरी से बावनकेरा तक 2 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क के लिए  सत्र 2023 में 2 करोड़ 53 लाख 71 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी थी, लेकिन टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। बता दें, फरियादी सरपंच ने छत्तीसगढ़ में संबंधित विभाग और अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से मांग की थी। 

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में उनकी समस्याएं और भी बढ़ जाती है। बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत होती है।  मरीजों को चारपाई में लेकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ता है। गांव के अंदर वाहन नहीं आ पाते हैं। गांव में सड़क न होने की वजह से यहां युवकों की शादी भी नहीं हो रही है. लोग इस गांव में रिश्ता करने से बचते हैं।