Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण का स्तर, मध्यम श्रेणी में पहुंचा AQI

पिछले कुछ महीनों से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्लीवासियों ने राहत की सांस ली है। दिल्ली के लोगों ने बुधवार को लगभग 50 दिन बाद स्वच्छ हवा में सांस ली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 128 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। दिसंबर की पहली तारीख से ही हवा में सुधार होता दिख रहा है और यह सिलसिला अभी भी जारी है। कल बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 178 दर्ज किया गया। इससे पहले 10 अक्टूबर को एक्यूआई 164 दर्ज किया गया था। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 200 से नीचे है। हवा में सुधार होते ही लोग बाहर वॉक और जॉगिंग करते दिखे।

सीपीसीबी के मुताबिक, मंगलवार को एक्यूआई 268 था, जो कि खराब श्रेणी में आता है। 24 घंटों के भीतर इसमें 90 अंक का सुधार आया है। अब सवाल यह उठता है कि अचानक से दिल्ली की हवा साफ कैसे हो गई? दरअसल, तेज हवाओं के चलने की वजह से प्रदूषण के कण छिटक गए और दूर चले गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने कहा कि 7 दिसंबर तक तेज हवाएं चलने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है, जिसके कारण 8 दिसंबर से मध्यम कोहरा छाने लगेगा।