छत्तीसगढ़ में जल्द ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. लोगों को अच्छे इलाज के लिए परेशान न होना पड़े और दूर कहीं न जाना पड़े इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने केंद्र से 4 बड़ी मांग की है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के बजट में स्वीकृत चार मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए 60 फीसदी केंद्रांश का योगदान समेत 4 बड़ी मांग रखी.
इस मीटिंग के दौरन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को छत्तीसगढ़ के बजट में स्वीकृत चार मेडिकल कॉलेजों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने चारों मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए 60 फीसदी केंद्रांश का योगदान देने की मांग रखी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं और चिकित्सा सेवा के साथ मेडिकल शिक्षा को सशक्त करने के दृष्टिकोण से दंतेवाड़ा, जांजगीर चांपा, कवर्धा और मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेजों को स्वीकृति मिली है.