प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' में कहा कि पिछले महीने देश इसरो के 100वें रॉकेट के लॉचिंग का साक्षी बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे स्पेस साइंस में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी स्पेस यात्रा की शुरुआत बहुत ही सामान्य तरीके से हुई थी। इसमें कदम-कदम पर चुनौतियां थीं, लेकिन हमारे वैज्ञानिक विजय प्राप्त करते हुए आगे बढ़ते ही गए।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "समय के साथ अंतरिक्ष की इस उड़ान में हमारी सफलताओं की लिस्ट काफी लंबी होती चली गई।"