Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

पी. सी. जॉर्ज ने थामा बीजेपी का दामन, केरल जनपक्षम सेक्युलर पार्टी का भाजपा में विलय

New Delhi: केरल जनपक्षम (सेक्युलर) पार्टी का बीजेपी में विलय हो गया है। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख पी. सी. जॉर्ज ने दिल्ली आकर अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया।

सात बार के विधायक रहे पी. सी. जॉर्ज ने बेटे बेटे शॉन और केरल जनपक्षम (सेक्युलर) पार्टी के नेताओं के साथ दिल्ली में बीजेपी प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और दूसरे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा। 

केरल के पूंजार विधानसभा क्षेत्र से 30 सालों से ज्यादा वक्त के लिए पी. सी. जॉर्ज विधायक रहे। वो सात बार विधायक चुने जा चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि भारत को कभी इतना कुशल प्रधानमंत्री नहीं मिला।