Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

Delhi: पीएम मोदी ने स्कूल में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया, वाइस प्रिंसिपल ने बताया प्राउड मोमेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल पूरे होने के इस खास मौके पर दिल्ली के पंडारा पार्क में मौजूद सरकारी स्कूल में छात्रों के साथ स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। उन्होंने नवयुग स्कूल के छात्रों से बातचीत की और उनके साथ पार्क में झाड़ू भी लगाई। 

प्रधानमंत्री के दौरे पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि ये स्कूल के लिए बहुत गर्व का पल है। उन्होंने कहा, "वे यहां आए और स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया। बच्चों को साफ-सफाई की अहमियत बताई। हमने स्वच्छता पर बहुत सारे पोस्टर लगाए थे और प्रधानमंत्री ने छात्रों से उन्हें समझाने के लिए कहा।"

स्टूडेंट से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि वो योग करते हैं या नहीं और क्या किसी को स्वच्छता पर कोई गाना पता है? हर साल दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वच्छता अभियान भारत सरकार ने 2014 में शुरू किए था। आज इस पहल को 10 साल पूरे हो गए हैं।