दिल्ली में पानी की भारी कमी है। गीता कॉलोनी में पानी के ज्यादा टैंकर पहुंचे। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली।
लोगों ने कतार में लग कर टैंकर से पानी भरा। उनका कहना था कि पहले यहां जितने लोग आते थे, उतने ही लोगों के लिए या शायद उससे ज्यादा लोगों के लिए पानी का एक ही टैंकर आता था। अब लोग टैंकरों के हिसाब से बंट जाते हैं और चीजें आसान हो गई हैं।
दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों बार-बार हरियाणा पर दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं देने का आरोप लगाया। दूसरी ओर बीजेपी ने दिल्ली की एएपी सरकार पर सही बंदोबस्त नहीं करने का आरोप लगाया है।